जल्द ही नववर्ष 2020 की शुरुआत होने वाली है, सभी लोग बेसब्री से आने वाले साल का इन्तजार कर रहे है | नए साल के मौके पर सभी लोग अपनी जिंदगी की नयी शुरुआत करना चाहते है, और जिंदगी में बदलाव लाना चाहते है | हर कोई कुछ ऐसा करना चाहता है, जिससे उसे आने वाले साल में फायदा हो | ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे है, जिन्हे आपको नए साल की शुरुआत से पहले अपने घर से हटा देना चाहिए, ताकि आपको माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके |
टुटा फर्नीचर
कहा जाता है कि घर में टुटा हुआ फर्नीचर जैसे पलंग पति पत्नी के बीच कलह की वजह बनता है, ऐसे में आप भी अगर 2020 में अपने परिवार में और वैवाहिक जीवन में सुख शांति चाहते है, तो तुरंत ऐसा फर्नीचर हटा दे |
टुटा कांच
किसी भी प्रकार का टुटा हुआ कांच, चाहे वह शीशे का हो, बर्तन का हो या टूटे हुए फोटो फ्रेम का हो शुभ नहीं होता है | टुटा हुआ कांच घर में वास्तु दोष पैदा करता है, साथ ही इससे मानसिक तनाव की स्थिति भी बन जाती है |
खराब घड़ी
घर में कभी भी टूटी हुयी घड़ी ना रखे, घर में लगी टूटी घड़ी या बंद घड़ी नकारात्मकता पैदा करती है | यदि आप चाहते है कि नए साल में आपके साथ सबकुछ अच्छा हो तो खराब घड़ी को जरूर हटा दे |
फालतू सामान
घर में अक्सर ऐसा सामान पड़ा रहता है, जो खराब हो जाता है, जैसे खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, पुराने अख़बार | ये सभी चीजे घर में कबाड़ बन जाती है, जिस वजह से घर में नकारात्मकता पैदा होने लगती है | ऐसे में आपके लिए यही शुभ होगा कि आप नए साल की शुरुआत से पहले इन चीजों को बाहर निकाल दे |
खंडित मूर्ति
घर में बने पूजाघर की नए साल से पहले अच्छे से साफ़ सफाई करे और यदि को खंडित मूर्ति है तो उसे तुरंत हटा दे | खंडित मूर्ति की वजह से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है, कई बार इससे कोई मुसीबत भी खड़ी हो जाती है |